जन साहस सोसायटी समाज सेवी संस्था ने किया राशन सामग्री वितरण

ललितपुर। समाज सेवी संस्था (जन साहस शोशल डेवलपमेंट शोसायटी) के एमआरसी प्रोग्राम के सहयोग से प्रवासी मजदूरों, एकल महिला- पुरष, निराश्रित बुजर्गो, को कोविड-19 महामारी के चिन्हित 51 मजदूरों ब्लॉक महरौनी ब्लॉक मंडावरा में राहत सामग्री वितरण किया गया । ये वे मजदूर हैं जिन्होंने जन साहस संस्था द्वारा दिये गए हेल्पलाईन नंबर 18002000211 पर सहयोग के लिए कॉल किया था। साथ ही ऐसे भी प्रवासी मजदूर हैं जिनका सर्वे जन साहस की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद राहत सामग्री दी गई।ये ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जो लॉक डाउन में अपने घर लौट आये और बेरोजगार हैं। प्राथमिकता के आधार पर उनको राहत सामग्री के लिए चिन्हित किया गया। जिसमे आटा, चावल, दाल, चीनी, हल्दी, मिर्च, ग्राम, साबुन तेल,नमक,सैनिटरी पैड, पैकेट, सैनीटाइजर, बोतल और डबल लेयर मास्क वितरित किया गया । जिसमे प्रोग्राम के जिला समन्वयक राजेश दिगवार फील्ड आफिसर अवधेश रजनी सीताराम द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी महरौनी संजय पांडेय द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित लोगों को बैक्शीन की जानकारी दी और लगवाने के लिए कहा गया। इस सराहनीय पहल के लिए जन साहस का आभार प्रकट किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,