बुवाई से पूर्व करें बीज अंकुरण की जांच

ललितपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा.एन.के. पाण्डेय ने बताया कि खरीफ की बवाई का समय आ गया है। किसान भाईयों ने बुवाई की समस्त तैयारिंया भी कर ली है और बीज भी एकत्रित कर लिये होंगे। यदि घर के बीज का प्रयोग कर रहे हो तो बुवाई से पहले बीजों का अंकुरण परीक्षण अवश्यक कर लें तथा उत्तम गुण वाले बीजों का प्रयोग करें। उच्च गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करने से उत्पादन में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। जिन बीजों में अनुवांशिक शुद्धता होती है वही बीज उपयुक्त या उत्तम कोटि के माने जाते हैं। बीज अंकुरण परीक्षण में यदि 80-85 प्रतिशत बीजों का अंकुरण होता है तो अच्छा होता है। यदि 65-70 प्रतिशत के बीच में रहता तो बीजदर को बढ़ा देना चाहिए। किसान भाई इसकी जांच प्रयोगशााला के अलावा अपने घर पर भी कर सकते हैं। जिसके लिए सूती कपड़ा या जूट की बोरी में 100 बीजों को रखकर बोरी को भिगों कर छायादार स्थान पर रख देते हैं और 4-5 दिन बाद अंकुरित बीजों की संख्या गिनकर प्रतिशत ज्ञात कर लेते हैं। दूसरी विधि द्वारा फिल्टर पेपर का प्रयोग करके उपरोक्त प्रक्रिया अपनाकर अंकुरण की जांच कर सकते है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि अंकुरण की जांच करके ही बुवाई सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,