प्रतापगढ़ ,,,,,,जिले में ,,,,,,बाबा भयहरणनाथ धाम पूरे तोरई कटरा गुलाब सिंह में सावन के प्रथम मंगलवार को शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

दया शंकर पाण्डेय प्रतापगढ़
प्रसिद्ध पांडव कालीन बाबा भयहरणनाथ धाम में सावन के प्रथम मंगलवार को श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा वहीं सुबह 4 बजे से ही भक्त गण धाम परिसर में दर्शन पूजन हेतु उमड़ने लगे। वहीं पुलिस व कार्यकर्ता शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे। कार्यकर्त्ताओं की सेवा भाव देखकर सभी लोग सराहना कर रहे थे। बाबा भयहरणनाथ धाम क्षेत्रीय संस्थान के महासचिव समाज शेखर ने बताया कि धाम में सैकड़ो वर्षों से परम्परागत रूप से मंगलवार को मेला होता रहा है, ऐसे में सावन मास के मंगलवार को अपेक्षाकृत भीड़ अधिक होती रही है। परंतु कोरोना के कारण भीड़ संतुलित रही। मेला में कोविड-19 के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है, सभी व्यापारी गण शिव भक्तों को माक्स लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लगातार हिदायत किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष जेठवारा रवींद्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी राज्याभिषेक मिश्र ने आवश्यक पुलिस बल व महिला पुलिस के साथ धाम में सभी व्यवस्थाओं पर पूरी तरह से सुव्यवस्थित करने में लगातार कंट्रोल रूम से लगे रहे। वहीं उपाध्यक्ष कार्यक्रम राज कुमार शुक्ल व ग्राम प्रधान पूरे तोरई के प्रतिनिधि अधिवक्ता राम पूजन पटेल के संयोजन में कार्यालय प्रभारी कमलेश मिश्र व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार ने बाबा भयहरण नाथ धाम में शिव के शिवलिंग पर माथा टेका किया दर्शन पूजन भयहरणनाथ धाम में सोमवार की देर शाम को मुख्य चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार ने भोले नाथ के पूजन अर्चन हेतु जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज शेखर के साथ भाग लिए। पुजारी भोला नाथ तिवारी ने विधिवत पूजन अर्चन कराया। सीएमओ ने धाम परिसर में साफ सफाई का जायजा लेते हुए मंदिर व धाम परिसर में निरंतर सफाई पर बल दिया। उन्होंने कहा कि धाम में जल्द ही व्यापक जनहित में स्थायी रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं बधाई जाएगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,