उद्यमिता विकास संस्थान एवं एलएससीएल मिलकर करेंगे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊः दिनांकः 13 जुलाई, 2021 उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एलएससीएल) के साथ मिलकर रोजगार एवं स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए एलएससीएल के साथ एम0ओ0यू0 भी किया गया है। इसके तहत उद्योगों एवं विभागों की आवश्यकता के अनुरूप कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा आईएसओ 9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर संस्थान की प्रक्रियाओं और तौर तरीकों के मानकीकरण में सहयता होगी और प्रायोजक संस्थाओं तथा स्टेक होल्डर्स के समक्ष प्रोफेशनल छवि प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि उद्यमिता एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘उद्यम सारथी’’ पोर्टल एवं एप विकसित किया गया है। इस एप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लगभग 1000 कोर्सेस संचालित किये जाने की योजना है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि संस्थान द्वारा विश्वविद्यालयों व कालेजों में अध्ययनरत एमबीबीएस, बीडीएस एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग छात्रों हेतु शिक्षण एवं अध्ययन को सरल बनाने के लिए एक विशेष पैकेज तैयार किया जा रहा है, जिसमें लेक्चर के अतिरिक्त एनीमेशन, लाइव डाईग्राम, चित्रण, वीडियो आदि विधियों के माध्यम से छात्र स्वयं इंटरैक्वि ढंग से अध्ययन कर सकेंगे। यह पैकेज राष्ट्रीय नियंताओं द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। इसमें स्किल डेवलपमेंट, बेडसाइड क्लीनिक, प्रारंभिक नैदानिक जोखिम मॉड्यूल आदि सम्मिलित होंगे। इससे सीखने के परिणाम में सुधार के साथ-साथ प्रभावशीलता में वृद्धि होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?