जनपद बांदा में केन नहर प्रणाली पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों आदि की मरम्मत एवं पुननिर्माण हेतु 02 करोड़ 73 लाख 69 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत


लखनऊः दिनांकः 09 अगस्त, 2021

      सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद बांदा में केन नहर प्रणाली के अंतर्गत अतर्रा शाखा से निकलने वाले राजबाहों एवं अल्पिकाओं के क्षतिग्रस्त पुल/पुलिया, फाल, हेड रेग्युलेटर एवं आउटलेट की मरम्मत एवं पुननिर्माण की परियोजना हेतु 02 करोड़ 73 लाख 69 हजार रुपये परियोजना के कार्यों पर व्यय करने के लिए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संबंध में विशेष सिचव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद की ओर से 06 अगस्त 2021 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना पर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही कार्य प्रारम्भ कराया जाय। इसके अलावा निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराया जाय।
शासनादेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि धनराशि को व्यय करते समय वित्तीय अनुशासन का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जाए। स्वीकृति धनराशि का व्यय स्वीकृत परियोजनाओं पर ही किया जाए। ऐसा न किये जाने पर किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?