मण्डल स्तरीय अण्डर-19 आयु वर्ग की टीम के लिए ललितपुर से तीन खिलाडिय़ों का हुआ चयन

 





ललितपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2021-2022 की टीम गठन हेतु झांसी, ललितपुर एवं महोबा जिले (झांसी मण्डल) के अंतर्गत पंजीकृत अंडर-19 आयु वर्ग क्रिकेट खिलाडिय़ों के प्रारम्भिक चयन ट्रायल 16 अगस्त 2021 को डीएसए रेलवे मैदान, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, झांसी में कोविड-19 की स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुये आयोजित किये गए थे। इस क्रिकेट ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग लिया था जिन्होंने वर्ष 2021-2022 सीजन हेतु अंडर-19 आयु वर्ग में अपना ऑफलाइन पंजीकरण कराया था। चयन सिमिति द्वारा अंडर-19  झांसी मंडल की टीम में प्रदुमन्न सिंह चंदेल, दानिश अली, आर्यन तिवारी का चयन किया गया। अब इन खिलाडिय़ों को जोन की टीम में चयन के लिए 26 अगस्त को कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचना होगा। 

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2021-2022 की टीम गठन हेतु  झाँसी, ललितपुर एवं महोबा ज़िले (झाँसी मण्डल) के अंतर्गत पंजीकृत अंडर-25 आयु वर्ग क्रिकेट खिलाडिय़ों के प्रारम्भिक चयन ट्रायल 28 अगस्त 2021 को डीएसए रेलवे मैदान, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, झांसी पर सुबह 8 बजे से कोविड-19 की स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुये आयोजित किये जायेंगे। इस क्रिकेट ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिन्होंने  वर्ष 2021-2022 सीजन हेतु डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से अंडर-19 आयु वर्ग एवं सीनियर वर्ग में अपना ऑफलाइन पंजीकरण कराया है उन सभी खिलाडिय़ों को ट्रायल में भाग लेने हेतु पंजीकरण के समय मिली रसीद साथ में अवश्य लानी होगी व मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,