मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत माह सितम्बर, 2021 को होंगे विशेष कार्यक्रम

 

मिशन शक्ति के अन्तर्गत कानूनी जागरूकता अभियान, स्वावलंबन
कैम्प, प्रधान सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक किये जायेंगे

लखनऊः दिनांकः 29 अगस्त, 2021
प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये मिशन शक्ति के अंतर्गत माह अगस्त से दिसम्बर, 2021 की विस्तृत कार्ययोजना तथा क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास की प्रमुख सचिव वी0 हेकाली ने निर्देश जारी किये है। मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त कार्ययोजना के अंतर्गत गतिविधियांे का संचालन किया जा रहा है। मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत इस वर्ष माह अगस्त से दिसम्बर, 2021 तक अभियान संचालित किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी है। कार्ययोजना के अनुसार 03 सितम्बर, 2021 को कानूनी जागरूकता अभियान कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण, 08 सितम्बर, 2021 को ग्राम बाल संरक्षण समितियांे की बैठक, 09 सितम्बर, 2021 को स्वावलंबन कैम्प, 16 सितम्बर, 2021 मेगा ईवेन्ट प्रधान सम्मेलन, 23 सितम्बर, 2021 को स्वावलंबन कैम्प, 2021, 28 सितम्बर, 2021 को घरेलू हिंसा पर ग्राम स्तर पर नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि माह-सितम्बर 2021 के प्रथम सप्ताह में 3 सितम्बर, 2021 को कानूनी जागरूकता अभियान के अंतर्गत  महिलाओं तथा बच्चों के प्रति हिंसा से संबंधित विभिन्न कानूनों तथा अन्य प्रावधानों जिनमें कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, छेड़खानी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, यौन दुर्व्यवहार, एसिड अटैक, साइबरक्राईम, सहित अन्य स्थानों पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न तथा शोषण, तस्करी, बाल-विवाह, भेदभाव, बालश्रम आदि शामिल हैं, पर ग्राम सभाओं के स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। द्वितीय सप्ताह 09 सितम्बर 2021 को स्वावलंबन कैम्प का आयोजन दिये गये निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। तृतीय सप्ताह मेगा ईवेन्ट प्रधान सम्मेलन 16 सितम्बर, 2021 को प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर बच्चों तथा महिलाओं संबंधी विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता तथा समाधान हेतु विचार विमर्श सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, सम्मेलनों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि चतुर्थ सप्ताह स्वावलंबन कैम्प का आयोजन 23 सितम्बर, 2021 को  द्वितीय सप्ताह हेतु दिये गये निर्देशों के अनुसार  किया जाएगा। पंचम सप्ताह 28 सितम्बर, 2021 को  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, छेड़खानी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, यौन दुर्व्यवहार, एसिड अटैक, साइबरक्राइम, सहित अन्य स्थानों पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न तथा शोषण, तस्करी, बाल-विवाह, भेदभाव, बालश्रम, आदि विषयों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम स्तर तक नुक्कड नाटकों का आयोजन किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,