पूर्व पार्षद मो.इदरीस राईन ने एक शिकायती पत्र झांसी मण्डल आयुक्त को भेजा


ललितपुर। सब्जी मण्डी के व्यापारियों को 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार निर्धारित प्रीमिमय राशि में छूट व मेंटीनेंस चार्ज में रियायत दिये जाने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद मो.इदरीस राईन ने एक शिकायती पत्र झांसी मण्डल आयुक्त को भेजा है।

शिकायती पत्र में बताया कि 31 अगस्त 2021 में जो नवीन मण्डी स्थल अमरपुर में नीलामी प्रक्रिया हेतु घोषणा की गई है उसमें समस्त सब्जी व फल व्यापारी गरीबी रेखा के अन्तर्गत आते है। उन्होंने जनहित में मांग उठाते हुये कहा कि जो प्रीमियम राशि ए-श्रेणी 9.93 लाख, बी श्रेणी-6.40 लाख व सी श्रेणी 3.82 लाख निर्धारित की गई है, उस प्रीमियम राशि में 27 प्रतिशत छूट के साथ ए श्रेणी 724890 रुपये, बी श्रेणी 468000 रुपये, सी श्रेणी 278860 रुपये के साथ। प्रतिशत यूजर चार्ज के साथ ए श्रेणी 7249 रुपये, बी श्रेणी 400 रुपये, सी श्रेणी 2789 रुपये के साथ वार्षिक निर्धारित किया जाए एवं चोर्ज को प्रतिवर्ष न बढ़ाकर 5 वर्ष के पश्चात बृद्धि की जाय। उन्होंने आयुक्त को अवगत कराया कि मण्डी समिति द्वारा निर्माण लागत पर जो यूजर चार्ज बताया जा रहा है वह नियम विरुद्ध के साथ समस्त सब्जी व्यापारियों के साथ अन्याय की रुप रेखा बनाकर मण्डल कार्यालय में प्रस्तुत की गयी है। उन्होंने दुकान आवंटन की धनराशि पर ही मेन्टीनेंस चार्ज लिये जाने मांग उठायी। पूर्व पार्षद ने 31 अगस्त 2021 को होने वाली अमरपुर नवीन मण्डी स्थल पर आवंटन प्रक्रिया निरस्त करते हुये पुन: समस्त गरीब सब्जी व फल व्यापारियों के परिवार को ध्यान में रखते हुए जनहित में पुन: विचार करने की मांग उठायी है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,