हेरिटेज गैलरी एवं कल्चरल क्लब की स्थापना हेतु स्वीकृत की गई धनराशि
कल्चरल क्लब योजना के अंतर्गत हेरिटेज गैलरी एवं कल्चरल क्लब की स्थापना हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी को रु0 20-20 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। स्वीकृत धनराशि हस्तपुस्तिका के प्रावधानों, समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जाएगा।