श्री विजू अब्राहम और मोहम्मद नियास चोववक्करन पुथियापुरयिल को केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है
Posted On: 11 AUG 2021 4:04PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, अधिसूचना संख्या के-13024/0512018- यू एस. आई और के-13024/04/2018- यू एस. आई दिनांक 11 अगस्त, 2021 के द्वारा श्री विजू अब्राहम और मोहम्मद नियास चोववक्करन पुथियापुरयिल को केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है और यह नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी।