महिलाओं को सुरक्षा देने में प्रदेश सरकार असमर्थ : ज्योति सिंह
ललितपुर। समाजवादी विचारक छोटे लोहिया पं.जनेश्वर मिश्र की जयन्ती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर मौजूद सरकार में बढ़ती मंहगाई, पेट्रो दामों में भारी बढ़ोत्तरी, सुरसा की तरह बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में इलाइट चौराहा से पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी ने आमजन से आह्वान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में शोषण कर रही भाजपा सरकार को जड़मूल से उखाड़ फेंकने के लिए लामबंद हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का नारा लगाने वाली सरकार महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए सपा शासनकाल में कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण जैसी योजनाओं का लाभ मिला, लेकिन वर्तमान सरकार ने महिलाओं, छात्राओं को किसी भी योजना से लाभान्वित नहीं किया है। इस दौरान गीता मिश्रा, शत्रुघन यादव, अनुराग खरे, रामदास श्रोतीय, शाकिर अली, महेन्द्र साहू, संतराम यादव ने साइकिल चलाकर युवाओं का उत्साहबद्र्धन किया। इस दौरान नितेश राज, अनिल सिधानिया के नेतृत्व में मोहल्ला रैदासपुरा, बड़ापुरा, पठापुरा, वंशीपुरा के सभी समाजवादी युवाओं को साइकिल यात्रा में प्रतिभाग कराया। इस दौरान महीफ यादव, दीप सिंह, आकाश जैन, अमन रजक, अमित रजक, सुनील अहिरवार, मोन्टू अहिरवार, मोहित रजक, रोनित रजक, कार्तिक राठौर, अनिकेत रजक, शनि ठाकुर, विकास यादव, सौरभ यादव, संजू यादव, आशीष यादव, प्रिंस रजक, शत्रुजीत बाल्मीकि, रविकान्त श्रीवास, नीलू रजक, राजेश, बंटी तिवारी, विपिन पाठक, सचिन, रोशन, रामसहाय, कल्यान, पवन यादव, मोनू राजपूत, कृपाल राजपूत, सोनू, पवन, जितेन्द्र, सत्यजीत, सद्दाम खान, अनूप त्रिपाठी, अजय यादव आदि मौजूद रहे।