कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
आरक्षण घोटाला की जांच कराने की उठायी मांग
ललितपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष पवन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से देश में जातिवार जनगणना कराने तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी करते हुए 5844 सीटों पर आरक्षण घोटाला से संबंधित विषय पर जांच कराने एवं आरक्षित अभ्यर्थियों को इसका लाभ दिलाने की मांग की गई है। अन्य वक्ताओं ने जनगणना 2021 जातिवार कराने के लिए कहा गया। इस दौरान महासचिव राकेश रजक, पुनीत देवलिया, सचिव गिरधारी कुशवाहा, सचिव मनोज रैकवार, जिलाध्यक्ष आरजीपीआरएस अजय कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, पीसीसी बिटटू राजा, बहादुर अहिरवार, कुलदीप पाठक, जिलाध्यक्ष विधि आशिफ खान, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ संदीप कुमार, जगभान रजक, प्रमोद कुमार, रामदेवी विश्वकर्मा, पार्वती झा, राहुल सेन आदि उपस्थित रहे।