हंगामा प्ले के आगामी मराठी शो अधांतरी में मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे सिद्धार्थ चांदेकरऔर पर्णा पेठे

विराजस कुलकर्णी, अक्षय कुलकर्णी और आरोह वेलंकर भी अहम किरदार निभायेंगे
भारत, 4 अगस्त 2021: सुपरस्टार सिद्धार्थ चांदेकर और पर्णा पेठे, हंगामा प्ले के आगामी ओरिजिनल मराठी शो अधांतरी में मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। इस शो में बेहद लोकप्रिय अभिनेता विराजस कुलकर्णी, अक्षय कुलकर्णी और आरोह वेलंकर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। अधांतरी लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले ऐसी जोड़ी की कहानी है जिन्हें उनके नियंत्रण से परे हालातों की वजह से लंबे समय तक साथ रहना पड़ता है। यह एक असाधारण लेकिन ऐसी रोमांटिक कॉमेडी है जिसे लोग पसंद भी करेंगे और अपने जीवन से जोड़कर भी देख सकेंगे। क्लासमेट, लॉस्ट एंड फाउंड, ऑनलाइन बिनलाइन, गुलाब जामुन और रणांगन जैसी मराठी फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए जाने-जानेवाले सिद्धार्थ चांदेकर सांग तू आहेसका?, जीवलागा, प्रेम हे, सिटी ऑफ ड्रीम्स और अन्य टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए भी लोकप्रिय हैं। अधांतरी और इसमें अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, “यह शो उस परिस्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट करता है जिससे होकर पिछले एक साल में सभी जोड़ियां गुज़री होंगे। इस कारण लोग इसे अपने जीवन के बेहद करीब महसूस कर सकेंगे। मैं और पर्णा जो भूमिका निभा रहे हैं वह भी वास्तविकता दिखाते है जिसे लोग आसानी से अपने साथ जोड़ सकते हैं। आज के दौर में हर युगल प्रतिबद्धता, अनुकूलता और एक दूसरे के साथ गहरा संबंध खोजता है। इस शो में ये सभी चीजें नाटकीय, लेकिन मज़ेदार अंदाज में पेश की गई हैं।“ फास्टर फेने, फोटोकॉपी, बघतोस काय मुजराकर, वाईजेड, राम माधव जैसी फिल्मों और कई थियेटर नाटकों में मुख्य भूमिकाओं के कारण लोकप्रिय पर्णा पेठे ने कहा, “अधांतरी एक ऐसी कहानी है जो अधूरे लोगों से भरी इस दुनिया में पूरी तरह फिट बैठती है। मैं मुंबई की रहने वाली एक लड़की मुग्धा की भूमिका निभा रही हूँ जो लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में है। लेकिन जब वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ लंबा समय बिताती है तो चीजें उलझने लगती हैं। कई मायनों में यह शो मौजूदा समय को भी प्रतिबिंबित करता है जहाँ संबंध बनाए रखना लोगों के लिए और मुश्किल होता जा रहा है।” मराठी शो माझा होशील ना और रिक्शा रोको मित्र मंडल, मादुरी एंड होस्टल डेज़ जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके अभिनेता विराजस कुलकर्णी ने कहा, “अधांतरी एक लव स्टोरी होने के बावजूद उन दूसरे शो से अलग है जो दर्शकों ने देखे होंगे। यह कहानी एक ऐसे युगल के इर्दगिर्द घूमती है जो एक-दूसरे को बेहतर समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फिर भी अप्रत्याशित हालात से निकलने का रास्ता ढूँढ़ लेते हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक शो के चरित्रों में कुछ-कुछ खुद को भी देख सकेंगे।” टेलीविज़न शो माझा होशील ना, किती संगायचय मला, पहिले ना मी तुला और एक थी बेगम तथा मराठी फिल्म काय बी में अपनी भूमिका के लिए जाने-जानेवाले अक्षय कुलकर्णी ने कहा, “पिछले डेढ़ साल अनिश्चितताओं से भरे रहे और शो में दर्शकों को यह पहलू देखने को मिलेगा तथा वे इसका आनंद ले सकेंगे। खुद से मिलते-जुलते चरित्र देखकर दर्शकों को लगेगा कि वे भी इस कहानी का हिस्सा हैं और वे इसमें पूरी तरह खो जायेंगे।” रेगे और घंटा जैसी मराठी फिलमें तथा लडाची मे लेक जी, गुलमोहर, बिग बॉस मराठी 2, जैसे शो में भूमिकाओं के कारण प्रसिद्ध आरोह वेलांकर ने कहा, “अधांतरी एक सीधी सादी लेकिन बिल्कुल अलग कहानी है जिसमें पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा होता है। इस शो में मेरा रोल काफी छोटा है, फिर भी मैं एक अभिनेता के रूप में इससे जुड़ना चाहता था; आप ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहते हैं जो आपसे कुछ कहती हैं!”

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,