पश्चिम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर श्री अतुल चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से मनोनीत
लखनऊ 16 अगस्त, 2021
आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के चेरमैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डाॅ0 शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्वी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर श्री तारिक सिद्दीकी एवं पश्चिम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद पर श्री अतुल चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से मनोनीत किया है।
उपरोक्त मनोनयन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उत्तर प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस की दोनों इकाइयों के अध्यक्ष संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य गम्भीरता पूर्वक करेंगे।
श्री तारिक सिद्दीकी व श्री अतुल चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया विभाग के संयोजक- श्री अशोक सिंह, सर्वश्री के0के0 पाण्डेय, अंशु अवस्थी, उमाशंकर पाण्डेय, बृजेन्द्र कुमार सिंह, जिशान हैदर, हिलाल अहमद नकवी, विकास श्रीवास्तव, सचिन रावत, अभिषेक बाजपेयी, उबैद नासिर, रफत फातिमा, आस्था तिवारी, अभिषेक राज, नदीमुद्दीन आदि ने बधाई दी है।