चरित्र प्रमाण पत्र पर तेजी से लगेगी मुहर

 



एसपी ने सत्यापन करने वाले पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश

ललितपुर। ऐसे शिक्षित युवा जो कि शासकीय या अद्र्धशासकीय क्षेत्र में सेवायें देने के लिए आवेदन करते हैं। उन युवाओं को पुलिस विभाग द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण को आवेदन के साथ संलग्न करना होता है। लेकिन चरित्र प्रमाण पत्र को समयसीमा के अंदर सत्यापित कराते हुये आवेदन के साथ संलग्न कराने में काफी लोग सफल नहीं हो पाते हैं, जिससे उनके आवेदन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पुलिस विभाग द्वारा एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरता हुआ प्रमाण पत्र को सत्यापित होते-होते आवेदन करने की तिथियां तक निकल जाती हैं। इन सभी समस्याओं को विराम देने और युवाओं को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में सहूलियत देने के लिए सत्यापन कार्य को चुस्त-दुरुस्त करने के संकेत नवांगतुक एसपी निखिल पाठक ने दिये हैं। ललितपुर में कार्यभार ग्रहण करने के दो दिन में ही पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आने से लेकर सत्यापित कर आवेदक तक पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिये हैं। एसपी निखिल पाठक का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र को सत्यापित कराने के लिए आने वाले आवेदनों को कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें आवेदक का रिकॉर्ड खंगाला जाता है, ताकि पता लग सके कि आवेदक पर कोई आपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है। यदि मामला दर्ज होता है तो उसका उल्लेख किया जाता है। इसके अलावा किसी आवेदक पर मामला दर्ज है तो यह भी गहनता से देखना होता है कि किस धारा और किस मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा आवेदक का सामाजिक व्यवहार कैसा है, यह भी सत्यापित करना होता है। इतनी सारी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही किसी भी आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापित होता है। उन्होंने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन में काफी समय लग जाता है, जिसे आवेदक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवेदक को परेशानी हो इसके लिए उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वह चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आने वाले आवेदकों की गहनता से जांच कर कम समय में आवेदक तक सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र मुहैया करायें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,