यूपीडीएफ एवं यूजेआरएफ आदि क्षेत्रों में शोध कार्यों के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित
लखनऊः दिनांकः 13 अगस्त, 2021
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शोध कार्यों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से भौतिकी विज्ञान एवं रसायनिक विज्ञान के क्षेत्र में न्दपअमतेपजल च्वेज क्वबजवतंस थ्मससवूेीपच (यूपीडीएफ) थ्वत च्वेज क्वबजवतंस त्मेमंतबी पद ैबपमदबमे तथा विशेष शिक्षा संकाय के अन्तर्गत न्दपअमतेपजल श्रनदपवत त्मेमंतबी थ्मससवूेीपच (यूजेआरएफ) वित प्ददवअंजपअम त्मेमंतबी पद जीम ंतमं व ित्मींइपसपजंजपवद ैजनकपमे ंदक प्दबसनेपअम म्कनबंजपवद हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री अमित कुमार सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक शोध कार्यों के लिए 45 कार्यदिवस के अन्दर यूपीडीएफ एवं यूजेआरएफ हेतु आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो आवेदक इस हेतु पूर्व में आवेदन प्रेषित कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन पत्र प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त आवेदन से सम्बंधित दिशा-निर्देश, अर्हता, सेवा-शर्तें आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्केउतनण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।