फोटोग्राफरों को किया गया सम्मानित

 


ललितपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर इन्टैक ललितपुर चैप्टर की ओर से जनपद के जाने माने फोटोग्राफर पुरूषोतम नारायण गंगवानी आचार्यजी एवं अजय जैन का फोटोग्राफी क्षेत्र में महत्तवपूर्ण योगदान के लिये सम्मान किया गया। इन्टैक संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी का क्षेत्र रोमांचकारी एवं वह जादूगरी है जो जीवन अनमोल पलों एवं बहूमुल्य यादों को जीवन भर संजोकर रखती है हर आदमी की हसरत होती है वो अनमोल यादों तस्वीरों के जरिये सुरक्षित रख सके हमारे परिवारिक कार्य एवं समाजिक एवं प्राकृतिक स्थलों को सहेज कर रख सकें। आज 19 अगस्त को सारे विश्व में फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों को समर्पित होता है जिन्होनें अपनी फोटोग्राफी से खास पलों को तस्वीरों मे कैदकर यादगार बना दिया। हम कभी भी अतीत की परछाइयों को फोटो के माध्यम से देख सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डा. दीपक चौबे ने किया, जबकि आभार रमाकांत तिवारी ने व्यक्त किया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,