प्रगतिशील विश्व मौर्या परिषद (अखण्ड भारत) ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 





नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या से समाज में आक्रोश


ललितपुर। सीतापुर जिले के थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम नसीराबाद में बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में प्रगतिशील विश्व मौर्या परिषद (अखण्ड भारत) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा को सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच और कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी गयी है।

ज्ञापन में बताया गया कि नसीराबाद में घटित हुई घटना को लेकर समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना को लेकर बताया कि नसीराबाद में रहने वाली बालिका के साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद भैंस का चारा मुंह में ठूंस-ठूंस कर हत्या कर दी गयी। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद (अखण्ड भारत) मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि प्रदेश में गौ, गंगा, गीता, बहिन, बेटियां सुरक्षित नहीं है। कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार सरकार में गुण्डाराज को कम कर रही है उसी तरह प्रदेश की बहिन बेटियों भी सुरक्षित रहे, ऐसी जघन्य घटनाओं को अन्जाम देने वाले अपराधियों को विकास दुबे की तर्ज पर ऐसे अपराधी प्रदेश के अन्तिम छोर से लेकर लखनऊ तक बेखौफ होकर घूम रहे है और भेडिय़ों की तरह घटना को अंजमा दे रहे है जिससे बहू बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से ऐसे अपराधियों को तत्काल गोली मारने के आदेश दिये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष धीरज कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा, महेन्द्र कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, निशान्त कुशवाहा, रामपाल कुशवाहा, योगेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,