विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे सदर विधायक

 


दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का धरना


ललितपुर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक शुक्ला मोन्टी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज के 877 छात्रों के अधिकारों के लिए दूसरे दिन भी नगर पालिका प्रांगण, घण्टाघर पर धरना जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा आये और छात्रों को आश्वासन दिया कि किसी भी छात्र को परीक्षा देने की आवश्यकता नही है, किसी भी छात्र के साथ अन्याय नही किया जाएगा। सभी छात्रों को पिछले वर्ष एवं प्री बोर्ड परीक्षा के ही अनुसार छात्रों की अंक तालिका पर अंक प्रदर्शित किए जाएंगे। धरना के बाद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक शुक्ला मोन्टी के नेतृत्व में समस्त छात्रों ने उप जिलाधिकारी को धरना स्थल पर ज्ञापन सौपा जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के अंक तत्काल अंक तालिका पर प्रदर्शित कराने की मांग की गयी। इस दौरान छात्रों ने बताया कि बुंदेलखंड विश्विद्यालय के साथ देश समस्त विश्वविद्यालयो में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। ऐसे में बिना अंक वाली अंकतालिका से देश के किसी भी सरकारी महाविद्यालयो में प्रवेश मिलना असम्भव है। क्योंकि समस्त महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है ऐसे में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने से बंचित रह जाएंगे। धरना में  पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिबाबू शर्मा, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, यूथ कांग्रेस जिलामहासचिव शुभम शुक्ला, एनएसयूआई जिलामहासचिव शिवांश तिवारी, जिलाउपाध्यक्ष दीपक चौहान,कपिल सेन, सुंदरम राठौर, अनुराग सिरोठिया, प्रिंस गोस्वामी,पीयूष चतुर्वेदी,हम्मीर सिंह,भूपेंद्र,अखिलेश राजपूत, लवकुश राजपूत,सौरभ राजपूत, विशाल सिंह,विशाल नागल,रोहित कुशवाहा, राहुल यादव,धीरज साहू, साहिल राठौर,सुमित साहू,अजय राजपूत, हरिओम, धीरेंद्र,पीयूष,अवतार,संजय, अनुज,दिलीप,रोहित,पुष्पेंद्र,अमन मटके,शैलेष राजा,राजीव सिंह,काश्लेन्द्र राजा,रितिक यादव,विशेन्द्र यादव,सजत साहू,अंकित साहू,अमन राजा,कृष्णकांत राजपूत,अक्षय यादव,अंकित यादव,आनंद झा,पीयूष चतुर्वेदी,दीपांशु कौशिक,मनीष निरंजन, कपिल,योगेंद्र पस्तोर,विशाल, शिव कुमार,अजय पाल, आशीष निरंजन,विवेक राठौर,पवन कुमार,अभिषेक राठौर,योगेंद्र पाल,गौरव दीक्षित,सौरभ दीक्षित,धर्मेंद्र पाल,अवदेश दीक्षित,अमित कुमार,महेंद्र कुमार,केवल कुमार,अरविंद,करन सिंह,इकेश कुमार,दीपक साहू,नीतिनि प्रजापति,अरविंद सेन,अजीत सिंह, ऋषभ यादव, इंद्रजीत, निहाल कुशवाहा, मनोज, रामजी पाटकर, धर्मेंद्र कुशवाहा,अनिल राजपूत,राकेश अहिरवार,अमित कुमार,सत्यम राजपूत,रविन्द्र राजपूत आदि छात्र मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,