प्रयागराज में आयोजित जिला पदाधिकारियों व जिला प्रतिनिधियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आगामी कार्ययोजना को लेकर सभी को पूरी तरह से जुट जाने का आह्वान किया
लखनऊ 11 अगस्त 2021, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी आज प्रयागराज में आयोजित जिला पदाधिकारियों व जिला प्रतिनिधियों की बैठक में सम्मिलित हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले जिलों के पदाधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की बैठक में पार्टी की आगामी संगठनात्मक कार्य योजना को लेकर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमो, आयोजनों, बूथ सत्यापन के काम से लेकर बूथ अध्यक्षो व बूथ समितियों/शक्ति केंद्रों की समितियों के साथ वर्चुअल माध्यम से होने वाली वार्ता को लेकर जिला पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आगामी कार्ययोजना को लेकर सभी को पूरी तरह से जुट जाने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच सरकारी योजनाओ, उपलब्धियों को लेकर एक-एक कार्यकर्ताओ को जनता के बीच जाकर संवाद व संपर्क करते रहना है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व राज्य में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक निर्णय व कदम उठाये गए है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को शत प्रतिशत मिल सके, इसकी चिंता करनी है।प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में विपक्षी दल गुंडाराज, सरकारी संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण से लेकर जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद व सरकारी नियुक्तियों में घोटाले सहित सरकारी धन की लूट में ही व्यस्त रहे, उन्हें जनता और जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही था, उन्हें सिर्फ खुद का और परिवार का घर कैसे सरकारी संपत्ति की लूट से भर सके इसी की चिंता रही। उन्होंने कहा कि आज राज्य में भाजपा की योगी सरकार कानून व्यवस्था कायम करते हुए गुंडो पर पुलिस का डंडा चला रही है, अवैध अतिक्रमण के ऊपर बुलडोजर। उन्होंने कहा कि परिवारवाद नही भाजपा सरकार में सबका साथ-सबका विकास की राह पर काम हो रहा है। आज परिवारवाद, वंशवाद नहीं 24 करोड़ जनता को परिवार मानकर प्रदेश की भाजपा सरकार काम कर रही है। गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित तक सरकारी लाभ पहुंचाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। वह पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के लिए और जनता तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा पर दिन पर दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के परिश्रम, दूरदर्शिता व सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के कारण हर चुनाव दर चुनाव बढता ही जर रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रम व अफवाहों से अब विपक्षी दल जनता को नहीं बरगला सकते। प्रदेश की जनता ने देखा है कि किस तरह कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जब अन्य दल अपने घरों में सिमटे थे, ऐसे वक्त में भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन को मूल मंत्र मानकर प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी सहायता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं कोरोना ग्रस्त थे, लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस से मुक्त हुए प्रदेश के जिलों में जाकर कोरोना के बचाव की तैयारियों को लेकर खुद मोर्चा संभाला और प्रदेश की जनता में इस बीमारी का विस्तार न हो इस दिशा में दिन-रात काम किया।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो सरकरी नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है, सरकारी योजनाओ का लाभ शत प्रतिशत जनता तक सीधा पहुचता है। उन्होंने कहा कि जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ जी जैसा ईमानदार नेतृत्व मिला है जो देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आगामी 2022 में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सेवा में पुनः काम करेगी।