रक्तदान कर बालिकाओं की बचाई जान

ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समित द्वारा जिले में रक्तदान कर दो सहरिया परिवार की बच्चियों की जान बचाई गई। जिले की सबसे बड़ी जय अंबे रक्तदान समिति द्वारा दो सहरिया परिवार की बच्चियों जिनका नाम रिद्धि एव सिद्धि है जो एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थी दोनों बच्चो को पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी जिस पर समिति के सदस्य सलमान खान को फोन किया और समिति अध्यक्ष दीपक राठौर एवं सलमान आशीष गोस्वामी जितेंद्र राठौर द्वारा प्रकाश साहू पुत्र कैलाश साहू तालाबपुरा से संपर्क किया जिनका ब्लड ्र ही था और बो तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर अपना बहुमूल्य रक्तदान किया ओर दोनों बच्चियों की प्राण की रक्षा की और शहरिया परिवार को खुशियां लाने का एक नेक काम किया। जय अम्बे रक्तदान समिति द्वारा जनपद में रक्त की कमी के कारण किसी को कोई दिक्कत नहीं आती है हर संभव जिले की सबसे बड़ी जय अंबे रक्तदान समिति द्वारा जनपद में रक्त की कमी को पूरा किया जाता है। इस मौके पर जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, सलमान एसबी, जितेंद्र राठौर ठेकेदार, आशीष गोस्वामी, हरिओम पटैरिया, आकाश कुमार, प्रीतम उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?