पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर के प्रांगण में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयन्ती मनाई गयी



विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विनोद कुमार पाण्डेय ने की भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा एवं हवन

श्री पाण्डेय ने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कल्याण के लिए भगवान विश्वकर्मा से कामना की और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

लखनऊः दिनांक: 17 सितम्बर, 2021
  विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर के प्रांगण में विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विनोद कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा एवं हवन आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। भगवान श्री विश्वकर्मा जयन्ती का आयोजन विभाग के प्राविधिक कर्मचारी संघ ने किया।
संयुक्त निदेशक सूचना श्री पाण्डेय द्वारा इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा भगवान जी की आरती एवं द्वीप प्रज्जवलित किया गया। उनके सानिध्य में हवन करवाया गया तथा भगवान को भोग भी लगाया गया। श्री पाण्डेय ने सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी को नमन करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा वास्तुकला एवं कलात्मक रचनाओं के देवता हैं। सृष्टि के निर्माण एवं सृजन का दायित्व इन्हीं के पास है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी सभी जातियों, समुदायों एवं धर्मों के बीच आज के दिन 17 सितम्बर को पूरे विश्व में पूजे जाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सूचना विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कल्याण के लिए भगवान विश्वकर्मा से कामना की और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सूचना परिसर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम/भजन आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों को प्रसाद का वितरण किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,