चार शोधार्थियों को मिली पी0एच0डी0 की उपाधि




लखनऊः दिनांकः 14 सितम्बर, 2021
 
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत संचालित डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के 03 शोधार्थियों तथा विधि विभाग में एक शोधार्थी को पी0एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री अमित कुमार सिंह ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी विभाग के शोधार्थी, श्री ऋषि चौधरी ने ‘कबीर की प्रगतिशील चेतना’ तथा श्री रविशंकर सिंह ने ‘काशीनाथ सिंह के कथा साहित्य में सामाजिक एवं सांस्कृतिक यथार्थबोध’ पर अपना शोध कार्य डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया है। इसी प्रकार शोधार्थी अर्चना ने ‘हिन्दी कथा साहित्य में स्त्री सशक्तीकरण का यथार्थ एक अध्ययन (सन 2005 ई0 से सन् 2015 ई0 के विशेष सन्दर्भ में) पर शोध कार्य डॉ0 ज्योति गौतम के निर्देशन में पूर्ण किया है।
इसी प्रकार विधि विभाग के शोधार्थी श्री अमित पाठक ने ‘‘। ेजनकल व िस्ंूे त्मसंजपदह जव ेंदक डपदपदह पद प्दकपं रू ूपजी ेचमबपंस त्ममितंदबम जव जीम ेजंजम व िन्जजंत च्तंकमेी’’ पर अपना शोध कार्य डॉ0 गुलाब राय के निर्देशन में पूर्ण किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,