हिन्दी दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य लोक सेवा अधिकरण में संगोष्ठी का हुआ आयोजन



लखनऊः दिनांकः 14 सितम्बर, 2021

   
राज्य लोक सेवा अधिकरण, उत्तर प्रदेश में हिंदी दिवस के अवसर पर माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हास्यकवि श्री सर्वेश अस्थाना द्वारा कविता पाठ किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाक्टर रमेश चन्द्र तिवारी ने “न्यायलय में राजभाषा नीति-सिद्धांत एवं व्यावहारिकता“ विषय पर व्याख्यान दिया। डा0 रमेश चन्द्र तिवारी ने अभी तक न्यायालयों में हिन्दी कार्यकारी भाषा न होने के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने आम जनमानस की हिन्दी भाषा को न्यायालयों में पूर्णरूप से लागू करने पर विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सदस्य राज्यलोक सेवा अधिकरण (प्रशासनिक) श्री किशन सिंह आटोरिया, सदस्य (न्यायिक) श्री तेज बहादुर सिंह जी, रेरा अपीलीय अधिकरण, डाक्टर सर्वेश अस्थाना, डाक्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी, विधि अधिकारी श्री सुशील चन्द्र श्रीवास्तव को हिंदी में लेखन एवं कार्य संपादन हेतु सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री सर्वेश कुमार पाण्डेय, निबंधक ने किया।
इस अवसर पर अधिकरण के सदस्यगण संयुक्त निबंधक (न्यायिक) श्री स्वतंत्र प्रकाश, श्री हिमांशु शेखर पाण्डेय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,