जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित 06 अभ्यर्थियों को मिली तैनाती


        दिनांक 03 सितम्बर, 2021
प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित 06 अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी है। ये सभी आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा-2018 के चयनित अधिकारी हैं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश क अनुसार आशीष द्विवेदी को जनपद बलरामपुर के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के रूप में तैनाती मिली है। इसी प्रकार हेमेन्द्र स्वरूप को कासगंज, राजन कुमार को बहराइच, चेतन सिंह को आजमगढ़, लवेश कुमार सिसोदिया को गौतमबुद्धनगर एवं रवीश चन्द्र को संतकबीरनगर में तैनाती दी गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित ये सभी अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वेतन मैट्रिक्स लेवल-08 (रूपये 47,600-1,51,100) में अस्थाई रूप से नियुक्त करते हुए 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखे गये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,