एक माह में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कुल अधिकतम 1500 रूपये, मिनी आंगनबाड़ी
धनराशि अतिरिक्त मानदेय के रूप में मिलेगा
लखनऊ: दिनांक 15 सितम्बर, 2021
प्रदेश की प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार वी हेकाली झिमोमी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए प्रोत्साहन योजना (च्मतवितउंदबम स्पदामक प्दबमदजपअम ैबीमउम) के संबंध में शासनादेश जारी करके बताया है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण किये जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुपूरक पोषाहार की डी.आई. के अनुसार सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रत्येक माह अनुपूरक पोषाहार का शत-प्रतिशत वितरण कार्य करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 500 रू0, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 500 रूपये, आंगनबाड़ी सहायिका 400 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। इसी तरह समस्त पंजीकृत लाभार्थियों के लिए पोषण ट्रैकर के सभी क्षेत्रों का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 1000 रूपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 750 रूपये, आंगनबाड़ी सहायिका 350 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक माह में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कुल अधिकतम 1500 रूपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 1250 रूपये एवं सहायिका को 750 रूपये प्रोत्साहन धनराशि अतिरिक्त मानदेय के रूप में प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन योजना (च्मतवितउंदबम स्पदामक प्दबमदजपअम ैबीमउम) निर्धारित मानक के अनुसार दिनांक 01 सितम्बर, 2021 से लागू होगी।