अंक प्रदर्शित न होने वाले विषयों की 18 से होगी परीक्षा


ललितपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद 2021 में जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम में अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं, उन विषयों की परीक्षा 18 सितंबर 2021 से प्रारंभ हो रही हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय सांसद ने दूरभाष के माध्यम से दी है। ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जनपद के 854 छात्रों के परीक्षा परिणाम में अंक प्रदर्शित ना होने का मामला संज्ञान में आया है जिससे 854 छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। ऐसे में क्षेत्रीय सांसद ने समस्या का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार से संपर्क कर मामले की जानकारी ली व समस्या के निस्तारण हेतु शासन से पत्राचार किया। उन्होंने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. के पत्र का उल्लेख करते हुए छात्रों को सूचित किया है कि इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 के राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर के 854 छात्रों, जिनके अंक प्रदर्शित न होने की शिकायत है या किसी कारणवश/त्रुटिवश हुए हैं, सितम्बर माह में होने वाली आयोजित बोर्ड परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है। इसके लिए किसी प्रकार का बोर्ड परीक्षा शुल्क नही लिया जायेगा, इस हेतु समाचार पत्रों/प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन की प्रति भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं 18 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर 2021 तक संपन्न होंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,