इम्प्लांट सर्जरी के लिए शिविर 6 को

 






ललितपुर। जनपद ललितपुर के समस्त दिव्यांगजनों, स्वैच्छिक संस्था/संगठनों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के मूकबधिर बच्चों की निशुल्क कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी हेतु चिन्हीकरण किये जाने के उद्देश्य से 06 सितम्बर 2021 (सोमवार) को अपराह्न 12 बजे से विकास भवन, ललितपुर में जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त शिविर का आयोजन स्व.डा. एस.एन. मेहरोत्रा मेमोरियल, ई.एन.टी. फाउंडेशन, अशोक नगर, कानपुर के सहयोग से किया जाएगा। जांचोपरान्त सर्जरी हेतु पात्र पाये गये मूकबधिर बच्चों की नि:शुल्क कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी करायी जाएगी। निजी चिकित्सालय में कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराने पर 6 लाख रुपये का खर्च आता है जबकि विभाग द्वारा यह सर्जरी निशुल्क करायी जाएगी। इच्छुक अभिभावक अपने 05 वर्ष तक के मूकबधिर बच्चे के साथ निम्नलिखित अभिलेख यथा-02 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 06 सितम्बर 2021 दिन-सोमवार को अपराह्न 12 बजे से विकास भवन में उपस्थित होकर जांच कराना सुनिश्चित करें।


 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,