संतों ने कहा कि पोस्टर से नाम न बदला गया तो 7 सितंबर को होने वाले ओवैसी की अयोध्या में रैली नहीं होने देंगे
अयोध्या :
एआईएमएम @aimim_national की
सात सितंबर को प्रस्तावित रैली को लेकर लगाए गए पोस्टरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखे जाने पर संतों ने आपत्ति जताई है।
संतों ने कहा कि पोस्टर से जल्द नाम न बदला गया तो वह सात सितंबर को होने वाले ओवैसी की रैली नहीं होने देंगे।