भारतीय सेना पर पूरे देश को गर्व, सेना की बहादुरी एवं कर्तव्यपरायणता से देशवासी सुख एवं चैन से रह रहे -श्रीकांत शर्मा



लखनऊ, 29 सितम्बर 2021

प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा óोत मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देशभर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज मथुरा में सीआईएसएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली में जवानों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने इस अवसर पर देश की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना अप्रतिम शौर्य की मिसाल है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में न्यू इण्डिया आतंक को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उन्होंने शौर्य के प्रतीक सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मां भारती के वीर सपूतों की बहादुरी को शत् शत् नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर पूरे देश को गर्व है। सेना की बहादुरी एवं कर्तव्यपरायणता से ही देशवासी सुख एवं चैन से रह रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,