व्यापारी बीजेपी की नोटबंदी और विसंगतिपूर्ण जीएसटी तथा अनियंत्रित लाॅकडाउन से परेशान हो चुका है-संजय गर्ग


 


लखनऊ,  दिनांकः11.09.2021समाजवादी व्यापार सभा का देवीपाटन मंडलीय सम्मेलन आज पंचवटी होटल सिविल लाइंस बहराइच में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गर्ग, देवी पाटन मंडल के समस्त जिलों में गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जिला कमेटी की समीक्षा गोण्डा जिलाध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल ने अपनी विधानसभा कमेटी मेहनून अध्यक्ष सिरताज अली, गोण्डा अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, कटरा बाजार अध्यक्ष साबिर खान, करनैलगंज अध्यक्ष अय्यूब खान, तरबगंज अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, मनकापुर अध्यक्ष मिथलेश कुलदीप, गौरा अध्यक्ष रामसागर भारती, बहराइच जिलाध्यक्ष श्री राकेश टेकड़ीवाल अपनी विधानसभा कमेटी बल्हा अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, नानपारा अध्यक्ष फैजान खान, महसी अध्यक्ष पंकज पाल, पयागपुर अध्यक्ष तिलकधारी दूबे, कैसरगंज अध्यक्ष सोनू खान, बहराइच अध्यक्ष लड्डन खान, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष श्री अमित गुप्ता अपनी विधान सभा कमेटी भींगा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, श्रावस्ती अध्यक्ष आदर्श, तथा बलरामपुर जिलाध्यक्ष श्री हरीश चन्द्र ने अपनी विधानसभा कमेटी गैसारी अध्यक्ष जमुना प्रसाद गुप्ता, उतरौला अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी, बलरामपुर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, तुलसीपुर अध्यक्ष हफीजुल्ला राईन के साथ साथ सभी जिलों के जिला कमेटी की समीक्षा एक-एक करके प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ने की।



     व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों गल्लाउद्योग व्यापार मंडल के गौरी शंकर भानीराम का भट्ठा एसोसिएशन के लड्डन खां साहब, सर्राफा कमेटी के नूर अहमद ने अपने-अपने सुझाव प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गर्ग ने कहा कि व्यापारी बीजेपी की नोटबंदी और विसंगतिपूर्ण जीएसटी तथा अनियंत्रित लाॅकडाउन से परेशान हो चुका है। रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हे, मंहगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। व्यापार सभा ने ठाना है सपा सरकार बनाना है, यह नारा लगा कर सभी व्यापारियों ने यह संकल्प लिया कि 2022 में सपा सरकार और श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।
      विशिष्ट अतिथि देवीपाटन मंडल के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष यासिर सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है। हमारे जिलाध्यक्ष राकेश टेकरियाल को झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने का काम बहुत ं निंदनीय है। व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, शब्बीर वाल्मीकि पूर्व विधायक बंशीधर बौद्ध पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा पूर्व विधायक, डाॅ0 राजेश तिवारी और राधेश्याम गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। संचालन डाॅ0 शाकिर अली ने किया।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?