पर्यटन यात्रा ने देवगढ़ पहुंचकर किया ऐतिहासिकता का अवलोकन



ललितपुर। इंटैक ललितपुर चैप्टर एवं कला सोपान झांसी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटन यात्रा झांसी से देवगढ़ पहुंची। यात्रा अपने पहले पड़ाव में तालबेहट रुकी जहां उन्होंने तालबेहट का किला और मानसरोवर झील की खूबसूरती और ऐतिहासिकता का अवलोकन किया। यात्रा के तालबेहट पहुंचते ही नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने यात्रा का स्वागत किया। साथ ही यहां के ऐतिहासिक स्थलों के महत्व को समझाया। यात्रा के ललितपुर पहुंचने पर तुवन मंदिर मैदान में राज्यमंत्री मनोहरलाल, सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय एवं तुवन मंदिर के महंत रामलखनदास ने संयुक्त रूप से यात्रा का स्वागत किया। राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है आपको हमारे गौरवशाली अतीत से सीखने के लिए बहुत कुछ है। इंटैक ललितपुर चैप्टर के संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यहां पर ही हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक ग्रंथों की रचना की गई। देवगढ़ के प्रसिद्ध दशावतार मंदिर की बारीकियों, कारीगरी को देखकर छात्र गदगद हो गए। छात्रों ने दशावतार मंदिर के साथ जैन समूह के मंदिर, बुद्ध गुफा एवं अन्य प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन किया। पर्यटन यात्रा का नेतृत्व इन्टैक संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा एवं ललितकला संस्थान की सहायक आचार्य डा.श्वेता पाण्डेय कर रहे थे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा.श्वेता पांडे ने कहा कि किसी ऐतिहासिक स्थल को किताबों में पढऩा और वास्तविक रूप में देखना एक अलग ही अनुभव देता है। इस दौरान डा.दिलीप कुमार, डा.उमेश कुमार, शाश्वत सिंह, ललित प्रजापति, निकेता, श्रद्धा, गजेन्द्र सिंह, प्रतीक्षा, अक्षय कुमार, गजानन्द, ओ.पी. बिरथरे, मनोज पुरोहित साथ रहे। प्रेस क्लब के संरक्षक सरकार मंजीत सिंह, डा.दीपक चौबे, साईं ज्योति के सचिव अजय श्रीवास्तव, आशीष महाराज ने भी यात्रियों का स्वागत किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,