गिरार में मंदिर व सार्वजनिक स्थानों से चोरियों का खुलासा

                          गिरार में मंदिर व सार्वजनिक स्थानों से चोरियों का खुलासा





गिरार थानाध्यक्ष द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा   

पुलिस अधीक्षक महोदय निखिल पाठक के कुशल निर्देशन व  केशव प्रसाद क्षेत्राधिकारी महरौनी के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गिरार राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे । वांछित अपराधियों कि गिरफ्तारी व रोकथाम जुर्म जरायम में  गिरार पुलिस द्वारा पूर्व में ग्राम भीकमपुर में हनुमान मंदिर व रामजानकी मंदिर व राकेश सिंह के घर के बाहर लगी सौर ऊर्जा की  बैट्री व सौर प्लेट अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी थी । इस सम्बन्ध में थाना गिरार पर मु0अ0सं0-65/21 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था ग्राम भीकमपुर पर आज दिनांक 12.09.21 को समय 00.20 बजे 04 अभियुक्तो को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा पूर्व में ग्राम भीकमपुर में हुयी सौर ऊर्जा बैट्री व सौर ऊर्जा प्लेट को चोरी की गयी , घटना को भी स्वीकार किया गया । थाना ग्राम में पंजीकृत मुकदमा में धारा 379 भा0द0वि0 में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कि गयी । व अभियुक्त गणो के पास से 04 अदद आलानकब व 04 अदद चाकू नाजायज बरामद होने पर थ धारा 401  धारा  4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है  गिरफ्तार अभियुक्तों ने  अपना नाम देशराज उर्फ गुल्ली पुत्र बन्धूराम विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष 
बालचन्द्र पुत्र कडोरा उम्र 30 वर्ष 
 सुरेश पुत्र रामलाल ब्रजवासी(नट) उम्र 30 वर्ष
गुलाब पुत्र रामस्वरुप ब्रजवासी(नट) उम्र 25 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम भीकमपुर थाना गिरार बताया है
  अभियुक्तों के पास से     03 अदद सौर ऊर्जा बैट्री व 01 अदद सौर ऊर्जा प्लेट 
4 अदद लोहे के आलानकब 
4 अदद चाकू नाजायज 

गिरफ्तार करने वाली टीम 
1.प्रभारी निरीक्षक  राजेश कुमार 2.उ0नि0  नारायन सिंह 3.म0का0 शालिनी पाल 4.रि0का0 अजीत प्रताप सिंह 5.रि0का0 राममिलन कुमार आदि ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,