भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छात्र और नौजवान विरोधी बताते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया-दिग्विजय सिंह ’देव
लखनऊ दिनांकः11.09.2021
समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की बैठक लखनऊ स्थित एम.बी लॉन में हुई। बैठक में समाजवादी छात्र सभा के सभी नौजवानों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छात्र और नौजवान विरोधी बताते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया।समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह ’देव’ ने कहा दलित छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं जीरो फीस को इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगभग समाप्त कर दिया है। छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा कर बीजेपी की सरकार मनमाने ढंग से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय चला रही है। सरकार द्वारा निकाली जा रही नौकरियों में पिछड़े वर्ग के छात्रों का आरक्षण साजिश के तहत खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा समाजवादी छात्र सभा इन सभी बिंदुओं पर जिला मुख्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बड़ा आंदोलन चलाएगी। सभी नौजवानों ने समाजवादी पार्टी को मजबूत कर 2022 में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
आज की इस बैठक में पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव, एमएलसी सुनील सिंह साजन, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉण् राम करन निर्मल, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रदेश कार्यकारिणी में मुख्य रूप से समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम यादव, राकेश श्रीवास्तव ’दीपू’, अजीत विधायक, देवेश राणा और छात्र सभा के प्रदेश प्रवक्ता धीरज यादव उपस्थित रहे।