अमृत महोत्सव को जनभागीदारी महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा -निहालचन्द्र




भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष एवं उपलब्धियों के दृष्टिगत आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक- 27.09.2021 से 03.10.2021 तक चलाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी निहालचंद ने बताया   कि शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद, ललितपुर के द्वारा आज दिनांक- 29.09.2021 को आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के क्रम में कचरा अलग करो अमृत दिवस एवं सार्वजनिक शौचालय सफाई जन भागीदारी उत्सव के तहत मनाया जा रहा है क्योंकि जन भागीदारी के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए जनभागीदारी एक महत्वपूर्ण अस्त्र है इसी क्रम में आज नगर के वार्ड नं0- 4 गांधीनगर प्रथम, 12 आजादपुरा तृतीय एवं वार्ड नं0- 15 गांधीनगर द्वितीय आदि वार्डो  में डोर टू डोर कचरा कलैक्शन, श्रोत पृथ्थकरण के लिए घर- घर जाकर जागरूकता का कार्य किया गया। जिसमें कूड़े की समस्या को देखते हुए वार्डवासियों को बताया गया कि गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग व्यवस्थित रखें और कूड़े को नगर पालिका वाहन आने पर अलग-अलग डालें एवं गीले कूडे़ से खाद बनाने एवं स्वच्छता में सहयोग करने हेतु जागरूक किया गया है एवं उनके द्वारा अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित भी किया गया। एवं नगर में बने सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग करने एवं शौचालय प्रयोग करने के उपरान्त शौचालय पर लगे क्यू0आर0 कोड को स्कैन करके अपनी सलाह एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए  नागरिकों से आग्रह किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी निहाल चन्द्र, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार, जिला समन्वयक पंकज कुमार, स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, शमीम खांन, जितेन्द्र चन्देल, सुनील कुमार, जोन पर्यवेक्षक अमित कुमार, अजय कुमार वार्ड स्वास्थ्य नायक- देवेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,