पंजीकृत श्रमिकों के आज से बनेंगे गोल्डन कार्ड


12 सितम्बर तक चलाया जायेगा शिविर
ललितपुर। सहायक श्रम आयुक्त संजय कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि सचिव उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्र्निमाण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु 06 से 12 सितम्बर 2021 तक अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। जनपद ललितपुर में बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु प्रत्येक कार्यदिवस में कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त ललितपुर स्टेशन रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी, बिरधा, तालबेहट, बार, मडावरा में प्रतिदिन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी.पी.अग्रहरि द्वारा बताया गया कि पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित कैम्प स्थल आकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,