नगर विकास विभाग में श्री विशम्भर दयाल के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन
सचिव, नगर विकास विभाग श्री अनिल कुमार-तृतीय की उपस्थिति में आज अपराह्न 02ः00 बजे बापू भवन सचिवालय के अष्टम तल पर स्थित नगर विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव, नगर विकास डा0 रजनीश दुबे के निजी सचिव श्री विशम्भर दयाल का लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान निधन हो जाने के कारण एक शोक सभा आयोजित की गई। इस शोक सभा में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव, श्री संजय कुमार यादव (प्।ै), श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी (प्।ै) एवं विभाग के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण बडी संख्या में उपस्थित रहें।
अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग डॉ0 रजनीश दुबे मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर होने के कारण सचिव महोदय द्वारा उनकी अपेक्षानुसार शोक-सन्देश पढ़कर दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोक संदेश में कहा गया कि वह असमय हम सबको छोड़ कर इस नश्वर संसार से विदा हो गये है। यह बहुत ही भावुक क्षण है। हम सब विभाग के लोग इस घटनाक्रम से स्तब्ध एवं दुखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
उल्लेखनीय है कि श्री विशम्भर दयाल पुत्र स्व0 टीकाराम, निजी सचिव, श्रेणी-3 (उप सचिव स्तर), अपर मुख्य सचिव महोदय, नगर विकास के साथ विगत 08/09 वर्षाे से विभिन्न विभागों में तैनात रहे। श्री दयाल 28 अक्टूबर, 1994 को लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयनित होकर सचिवालय सेवा में आये थे तथा फरवरी, 2030 में अधिवर्षता आयुपूर्ण होने पर इनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। श्री दयाल की कल ही 02 सितम्बर, 2021 को पदोन्नति निजी सचिव, श्रेणी-4 (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर हो गयी थी, किन्तु आज 12ः45 बजे उनका आकस्मिक निधन हो गया।