एडूलीडर्स शिक्षक सम्मान में बेसिक शिक्षा मंत्री से सम्मानित हुई जिले की तीन शिक्षिका


ललितपुर। गोरखपुर में आयोजित एडूलीडर्स सम्मान समारोह एवं शैक्षिक गुणवत्ता समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश चन्द्र द्विवेदी, विधायक राधा मोहन अग्रवाल तथा अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने जिले की ऋचा अग्रवाल, नीलम जैन एवं प्रतीक्षा लोहिया को सम्मानित किया। नीलम जैन प्र.अ.प्राथमिक विद्यालय रजवारा का चयन उत्कृष्ट शिक्षिका 2021 के रूप में किया गया तथा ऋचा अग्रवाल प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय नदनवारा को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षिका 2019 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया एवं प्रतिक्षा लोहिया प्रअ प्राथमिक विद्यालय दैलवारा को एडुलीडर एडमिन तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों  के रूप में सम्मानित किया। यह कार्यक्रम योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह तारामंडल गोरखपुर में आयोजित किया गया। एडुलीडर्स स्वैच्छिक स्वउजिर्त टैक्सोसेवी शिक्षकों का समूह है जो कोविड लॉकडाउन से उभर कर सामने आया है इसके संस्थापक एवं आयोजक डा.सर्वष्ट मिश्रा जो कि एक नेशनल एवार्डी है। उन्होंने स्वैच्छिक 75 जिलों के नवाचारी शिक्षकों को जोड़ कर एडुलीड्रस ग्रुप बनाया एवं विद्यार्थियों के शिक्षण योजना एवं विकास के लिए विभिन्न ट्रेनिंग कराई गई। सेमीनार में सभी 75 जनपद से आए शिक्षकों ने अपने उत्कृष्ट कार्यों का प्रेसेंटेशन किया तथा अपने नवाचारों से एक दूसरे का मार्गदर्शन किया। विभिन्न जनपद से आए अध्यापकों ने अपने टीचिंग लर्निंग मटेरियल के साथ आए एवं उनकी कार्यविधि बताई। बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने कहा इस तरह के सम्मान समारोह एवं सेमीनार से शैक्षिक संवर्द्धन तथा विकास होता है। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मान समारोह से शिक्षकों में हर्ष की लहर है।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?