टैक्सी चालक ने बस कंडक्टर के साथ की मारपीट

 




जाखलौन (ललितपुर)। जाखलौन मार्ग पर चलने वाली बसों के 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण बसों के पहिया जाम रहे। जिससे यात्रियों को जिला मु यालय आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब हो कि विगत दिवस अवैध डग्गामार टैक्सी चालक चंद्रभान उर्फ फट्टा द्वारा एक बस कंडक्टर कैलाश पुत्र इमरत सिंह के साथ मारपीट की गई थी। जिसको लेकर बस स्टॉफ व बस मालिको ने संयुक्त रुप से अपनी अपनी बसों को खड़ा कर दिया। जिससे बसों के पहिए दिन भर जाम रहे। मालूम हो कि इस संबंध में बस कंडक्टर की तहरीर पर थाना पुलिस ने टैक्सी चालक को थाने में बिठा लिया है और उसके खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिया हैै। ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में जब स्वदेश संवाददाता शेर सिंह यादव ने प्रभारी निरीक्षक जाखलौन प्रमोद कुमार दुबे से उनसे सीयूजी नंबर पर बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की उनको जानकारी नहीं है लेकिन मामला संज्ञान में आने पर अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी किसी भी सूरत में थाना क्षेत्र में अवैध डग्गामार वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि वह एआरटीओ ललितपुर से भी वार्तालाप कर अवैध डग्गामार टैक्सी चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कराएंगें। अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण में थाना पुलिस क्या कार्यवाही अमल में लाती है ताकि बसों की हड़ताल खत्म हो सके और लोगों को आवागमन में यातायात परेशानियों से जूझने से निजात मिल सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,