अनियोजित कालोनियों में अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती रही- डा. नीरज बोरा


 लखनऊ,


क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्ष में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्तर क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण काम हुए हैं। विकास की यह प्रक्रिया निरन्तर चालू है और विपरीत परिस्थितियों में भी हमने जनता के साथ रहकर मुश्किलों को आसान बनाने में साथ दिया है।

सोमवार को निराला नगर में विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि राजधानी के उत्तरी क्षेत्र में जनसंख्या का भारी दबाव है और अनियोजित कालोनियों में अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती रही है। क्षेत्र में सौ बेड का नया अस्पताल, तीन नये बिजली घर, नया आईटीआई कालेज,आईईटी में नवीन प्रेक्षागृह, तकरीबन एक हजार से अधिक कच्ची गलियों में पक्की सड़क, सीतापुर रोड की मण्डी का कायाकल्प, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कालेज में अतिरिक्त ब्लाक का निर्माण समेत कोरोना काल में की गई सेवाओं का उल्लेख करते हुए डा. बोरा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते ही क्षेत्रीय विकास की अनेक योजनायें स्वीकृत हुईं जिन पर काम हुआ है और अनेक योजनायें पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि आईआईएम रोड से इकाना स्टेडियम तक बन्धा और 6 लेन का ग्रीन कारिडोर लखनऊ उत्तर क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है जो स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति तथा विकास की गति को नया आयाम देगी। वहीं टेड़ी पुलिया पर लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाने के लिए उपरगामी सेतु का निर्माण कराया गया है। सुगम यातायात की दिशा में जगह-जगह रेड लाइट आदि की व्यवस्थाओं से लखनऊ उत्तर क्षेत्र की जनता को काफी सुविधाएं प्राप्त हुई हैं।

डा. बोरा ने कहा कि विकास का पैमाना स्थायी, सतत व समावेशी विकास है। बीते साढ़े चार वर्षों में इसका विशेष ध्यान रखा गया है। सदन में क्षेत्र की आवाज को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। लगभग डेढ़ सौ से अधिक तारांकित व अतारांकित प्रश्न, अविलम्बनीय लोक महत्व के साठ से भी अधिक विषय सरकार के संज्ञान में लाये गये हैं। नवीन वाटर वर्क्स की स्थापना, मेट्रो से लखनऊ उत्तर की आबादी से जोड़े समेत लगभग 15 विषय के प्रस्ताव व संकल्प विधान सभा में प्रस्तुत किये गये हैं जिन पर चर्चा जारी है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये गये हैं। डेंगू आदि संक्रामक बीमारियों पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि यह है कि फैजुल्लागंज क्षेत्र में सौ बेड के आधुनिक अस्पताल को मंजूरी मिली है। अलीगंज के बाल एवं महिला चिकित्सालय में 50 लाख की राशि से अतिरिक्त बेड, चिकित्सा उपकरण, आक्सीजन उत्पादन संयत्र आदि की व्यवस्था करायी गयी है। ठाकुरगंज अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में कई स्वास्थ्य शिविर लगाये गये तथा जागरूकता के कार्यक्रम व दवाओं का छिड़काव आदि अनवरत जारी है। कोरोना काल में सैनेटाइजेशन हेतु 50 लाख की राशि से नौ ट्रैक्टर और टैंकर आदि नगर निगम को उपलब्ध कराये गये। जानकीपुरम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक बड़े हाल और आकस्मिक चिकित्सा हेतु बेड का प्रबन्ध कराया गया है। आयुष्यमान भारत योजना के तहत क्षेत्र के कुल 32,119 लोगों को बीमा सुरक्षा कवर दिया जा रहा है।

इसी प्रकार क्षेत्र में बांस-बल्ली के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिजली की लाइनें बिछाई गयी हैं। अनेक घरों में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। नये ट्रांसफार्मर लगे हैं तथा अबाध विद्युत आपूर्ति हेतु क्षेत्र में तीन नये बिजली घर स्थापित हुए हैं। क्षेत्र में 893 सोलर लाइट और एपीजे अब्दुल कलाम सौरपुंज योजनान्तर्गत 82 हाई मास्क लाइट लगवाई गयी हैं।

क्षेत्र की श्रद्धालु जनता की सुविधा हेतु चौक स्थित ऐतिहासिक बड़ी काली जी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास तथा अलीगंज के ऐतिहासिक श्री हनुमान मंदिर का सौन्दर्यीकरण तथा नागरिक सुविधाओं का निर्माण कराया गया है। 

पूरी दुनिया में लखनऊ की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान है। देश और दुनिया से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए चौक क्षेत्र में हुए सौन्दर्यीकरण कार्यों के साथ ही ऐतिहासिक कुडियाघाट, जो महर्षि कौंडिल्य की तपोभूमि रही है का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया है। 

क्षेत्र की तकरीबन एक हजार कच्ची गलियों में सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही डालीगंज व फैजुल्लागंज के 15,194 घरों को सीवर लाइन से जोड़ा गया है। करोड़ों की लागत से जानकीपुरम की पेयजल योजना, अनेक स्थानों पर समरसिबल, चौक स्टेडियम में बहुउद्देशीय हाल का निर्माण, चौक क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेल, फूड कोर्ट, नया बाजार, विद्युत शवदाह गृह की स्थापना, मनकामेश्वर वार्ड में रैम्प बनवाने, तकरीबन 35 करोड़ की लागत से सीतापुर रोड की नवीन गल्ला मण्डी का कायाकल्प करनेसमेत विकास कार्यों की एक लम्बी सूची है।

सरकार द्वारा सबको आवास देने की प्रतिबद्धता के तहत क्षेत्र के गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। आश्रय गृह पलटन, ट्रांजिट हास्टल में बने-बनाये मकान तो हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी दिलवाई गई है। गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया गया है। गरीबों को निःशुल्क राशन वितरित किये गये हैं। कोरोना काल में गरीबों को उनके खाते में आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है। दिव्यांगजन हेतु शिविर लगाकर उनकी समस्याओं के निस्तारण तथा लगभग 822 कृ़ित्रम अंग व उपकरण प्रदान किये गये हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के साथ ही उनके प्रशिक्षण तथा सेवायोजन हेतु रोजगार मेलों के आयोजन किये गये।सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन, वृद्धा-विधवा पेंशन से लोगों को सहूलियत हुई है। लगभग 144 लोगों को असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलाई गयी है। स्कूलों में सहायता, बाढ़ व प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य, कम्बल व चश्मा आदि के वितरण जैसे अनेक सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। 

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार है। सूबे के हर व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ देने के साथ हर गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा तथा महिला व बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा को संकल्पित सरकार ने सुशासन की नींव रखी है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और माफिया समेत असामाजिक तत्व जेलों में हैं। भय और असुरक्षा की भावना समाप्त हुई है। डा. बोरा ने क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया और बधाई देते हुए कहा कि सामरिक महत्व के कुछ प्रमुख कार्य पाइपलाइन में हैं जो शीघ्र ही पूरे हो जायेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,