शिकायती पत्रों का सामूहिक विश्लेषण करें तो कम होगी समस्यायें : मण्डलायुक्त






संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्यायें, किये निस्तारण

ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत मण्डलायुक्त/प्रभारी अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने माह के प्रथम शनिवार नवीन तहसील ललितपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार सहित जनपद के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ-साथ जनता दर्शन का कार्यक्रम भी शुरु किया गया था। उन्होंने साफ  शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, क्योंकि शिकायतों की अधिकता से जिला प्रशासन की संवेदनशीलता पता चलती है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी उन विभागों पर विशेष ध्यान दें, जिन विभागों की शिकायतें अधिक प्राप्त होती हैं। यदि अधिकारी शिकायतों सामूहिक विश्लेषण करेंगे तो शिकायतों की संख्या में स्वत: ही कमी आने लगेगी। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न वितरण को लेकर अभी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसके दूरगामी परिणाम हमें देखने को मिलेंगे। इस हेतु जिला पूर्ति अधिकारी खाद्यान्न सम्बंधी समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में अवैध कब्जों के भी अधिकांश मामले संज्ञान में आ रहे हैं, इस हेतु उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पूरी सजगता के साथ अवैध कब्जों के मामलों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रुप से आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर भी प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। पुलिस विभाग अवैध कब्जों को लेकर भू-माफियाओं के विरुद्ध राजस्व विभाग के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील ललितपुर में कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 18, पुलिस विभाग के 10, विद्युत के 04, नगर पालिका के 02, पूर्ति विभाग का 01, राजघाट भूअर्जन के 02, अग्रणी बैंक प्रबंधक का 01, शिक्षा विभाग का 01, जल संस्थान का 01, लोक निर्माण विभाग का 01, चंकबंदी का 01 तथा विकास विभाग का 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 33, विकास विभाग के 10, पुलिस विभाग के 25, विद्युत विभाग के 05 तथा अन्य विभागों के 14 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 09, पुलिस के 05, विकास विभाग के 06, शिक्षा विभाग के 02, समाज कल्याण के 02 तथा अन्य विभागों के 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, चकबंदी विभाग के 03, पुलिस विभाग के 03, विद्युत विभाग के 03 अन्य विभागों के विभाग के 05 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 05, पुलिस के 04, विकास विभाग के 04 तथा विद्युत विभाग के 02 शिकायती पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा.जी.पी.शुक्ला, डीएफओ डी.एन.सिंह सहित जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,