युवाओं को नवीन मतदाता बनाने के लिए करें जागरूक : तिलक यादव
प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : आशीष अहारिया
मोहल्ला गोविन्द नगर में समाजवादी लोहिया वाहिनी ने लगाया मतदाता पुनरीक्षण शिविर
ललितपुर। जनवरी 2021 में अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को नवीन मतदाता के रूप में सूचीबद्ध कराने को लेकर वृहद स्तर पर अभियान चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी के नि.जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के निर्देश व समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आशीष अहारिया के नेतृत्व में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर वार्ड संख्या 23 गोविन्द नगर में शिविर आयोजित किया गया।
सपा के नि.जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम एक अभियान के रूप में प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनाये जाने का है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के फ्रण्टल संगठन शिविर का आयोजन कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवायें। समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आशीष अहारिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले जिले के प्रत्येक बूथ को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान को युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। ताकि एक जनवरी 2021 तक अठारह वर्ष की आयुवर्षता पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए युवाओं को समाजवादी पार्टी से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अखलाक मंसूरी, जिला सचिव जावेद वारसी, विधानसभा महासचिव रविकान्त श्रीवास, नगर अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ जावेद, नगर सचिव अक्षय सोनी, नेहरू नगर वार्ड अध्यक्ष युसुफ खान के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।