तखत ग्रुप ने तुवन मंदिर में भेंट किये विशालकाय नगाड़े

 तुवन सरकार पर रखे नगाड़ों से गुंजायमान होगा नगर


                 तखत ग्रुप ने तुवन मंदिर में भेंट किये विशालकाय नगाड़े
                                   श्रद्धालुओं को किया गया खीर प्रसाद का वितरण



ललितपुर बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीतुवन सरकार से पूरा नगर विशालकाय नगाड़ों से गुंजायमान होगा। प्रतिदिन आरती के अलावा धार्मिक आयोजनों में नगाड़ों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्रीहनुमन्तलाल जी महाराज का स्मरण किया जायेगा। समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले अग्रणी संगठन तखत ग्रुप  सदस्यों ने मंगलवार को सिद्धपीठ श्रीतुवन सरकार पहुंच कर महन्तश्री रामलखनदासजी महाराज को विशालकाय नगाड़े भेंट किये। तदोपरान्त मंदिर दर्शनार्थ पहुंचे श्रद्धालुओं को खीर प्रसाद वितरण किया गया।

तखत ग्रुप सदस्यों ने कहा कि बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीतुवन सरकार पर प्रतिदिन सैकड़ों की सं या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। यहां प्रतिदिन सुबह- शाम भगवान श्रीहनुमानजी महाराज की आरती की जाती है। तो वहीं मंदिर परिसर में विराजमान भगवान की सामूहिक आरती के दौरान घण्टा इत्यादि का वादन किया जाता है। इसी को देखते हुये अब श्री तुवन मंदिर परिसर में विशालकाय नगाड़ा रखवाया गया है, ताकि भगवान की आरती व किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान नगाड़ों को गुंजायमान करते हुये भगवान का स्मरण किया जा सके। महन्त श्रीरामलखनदासजी महाराज ने कहा कि तखत ग्रुप का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नगाड़े से भगवान की आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में सुगमता आयेगी, साथ ही भगवान का स्मरण दूर-दूर तक लोग नगाड़ों की आवाज को सुनकर कर सकेंगे। इस मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक, मज्जू सोनी, मिन्टू सिंघई, अफजुल रहमान, अंतिम जैन पारौल, राजीव चौबे, राजेश झोजिया, विद्या मालवीय, रामकोटि तांत्रिक, अजय जैन अज्जू, मनोज शर्मा, समर जैन रिंकू, गौरव जैन, टिंकल हुण्डैत, राजेश दुबे, राहुल मोदी, मनीष जैन फोटू, सुदामा मिश्रा, अभय जैन, बृजेश, रिंकू बबेले, मनोहर सिंह यादव के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,