ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मडावरा कार्यकारिणी का हुआ गठन


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मडावरा कार्यकारिणी का हुआ गठन 


मड़ावरा (ललितपुर)-कस्बा मड़ावरा के वन विभाग डाक बंगले में ग्रापए तहसील मड़ावरा इकाई के विस्तार के संबंध में बैठक का आयोजन ग्रापए तहसील अध्यक्ष प्रियंक सर्राफ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  जिला संयोजक श्री अनिल चौबे एवं जिला अध्यक्ष श्री सुदामा दुबे के सर्वसम्मति से नियुक्त किये जाने पर सभी ग्रामीण पत्रकार साथियों ने हर्ष  व्यक्त किया तत्पश्चात  पिछले माह की कार्यवृत्ति पर चर्चा हुई और संगठन की मजबूती पर विधिवत चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से ग्रापए तहसील इकाई के विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक में
ग्रापए तहसील अध्यक्ष प्रियंक सर्राफ ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य साथी संगठन हित मे मिलजुकर कार्य करें। कहा कि पहली प्राथमिकता संगठन की मजबूती हो यही हम सबका प्रयास हो। बैठक में इसके बाद
ग्रापए तहसील इकाई के विस्तार पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों की सहमति के बाद सर्वसम्मति से 
ग्रापए तहसील इकाई का विस्तार किया गया बैठक में सर्वसम्मति से ग्रापए तहसील इकाई  मड़ावरा का संरक्षक दीपक दुवे, राजेश त्रिपाठी, सुरेश मास्टर, 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह सेंगर, राकेश वैद्य, उपाध्यक्ष राकेश टोंटे, पवन राजा, प्रकाश लोधी, संदीप मिश्रा, मजबूत सिंह, सचिव सुनील मिश्रा, प्रदीप राजा, सतीश नायक,महामंत्री इन्द्रपाल सिंह, सहमंत्री अरविंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष अजीज मोहम्मद, अनिल जैन, मीडिया प्रभारी मान सिंह, जितेंद्र पाल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया बैठक में शिवकुमार त्रिपाठी, राकेश वैद्य, विजय सिंह सेंगर, पवन राजा, इंद्रपाल सिंह, अमित जैन भंडारी, अजीज मोहम्मद, राकेश टोंटे, संदीप मिश्रा, प्रकाश सिंह लोधी, मान सिंह, सतीश नायक, अरबिन्द मिश्रा, अनिल जैन, मजबूत सिंह लोधी, प्रदीप सिंह, रानू जैन, सुनील मिश्रा, राजाराम प्रजापति, अमोल सिंह, जितेंद्र पाल, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,