मातृत्व की देखभाल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : प्र.डीएम


कोर कमेटी की बैठक में हुयी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

ललितपुर। प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी निवारणीय मातृ एवं शिशु मृत्यु और रुग्णता समाप्त करने तथा मातृत्व की सम्मान पूर्ण देखभाल प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे एक है। स्वास्थ्य इकाइयों पर आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला हेतु स्वास्थ्य सेवाओं से इनकार के लिए शून्य असहिष्णुता, आश्वासन युक्त, गरिमामयी, सम्मान परक, गुणवत्तापूर्ण निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल हेतु सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सकीय सुविधा, आपातकालीन सेवाएं एवं रेफरल प्रदान करना है। साथ ही समस्त सेवा प्रदाताओं में जागरूकता बढ़ाना, क्षमता वर्धन करना तथा अंतर विभागीय समन्वय हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी हेतु आने वाली समस्त गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए एमसीपी कार्ड एवं सुरक्षित मातृत्व पुस्तिका का वितरण, निशुल्क सामान/सिजेरियन प्रसव तथा प्रसव के दौरान जटिलताओं का प्रबंधन, शत प्रतिशत मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग, समीक्षा तथा नवजात शिशुओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व आश्वासन हेतु समिति का गठन नियमानुसार शीघ्रता पूर्ण करें, साथ ही कार्यक्रमों के समस्त घटकों पर गंभीरता से कार्य किया जाए। सभी एमओआईसी पूरी तत्परता के साथ अभियान में कार्य करें, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डा.जी.पी.शुक्ला, सीएमएस (पुरुष) डा.राजेन्द्र प्रसाद, सीएमएस (महिला) डा.हरेंद्र सिंह चौहान, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान, एमओआईसी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,