जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर उठायी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग

 





ललितपुर। राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर के 854 छात्रों के मार्कशीट पर अंक प्रदर्शित नहीं होने को लेकर एक मीटिंग 13 सित बर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही थी जिसके दौरान पुलिस द्वारा बर्ररता पूर्ण ढंग से नाबालिक छात्रों पर लाठियॉ बरसाईं तथा आग से जलती हुई लकड़ी से मारपीट की गई जिसमें कुछ छात्रों को काफी चोटें भी आईं हैं एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकार बन्धुओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है जो कि निंदनीय है  तथा जिन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन पर पुलिस द्वारा मुकदमा भी लिखा गया था जो कि वापिस होना न्यायोचित है उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल आईटी मंच की ओर से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनें की कृपा करें और जो छात्र नेता एवं छात्र निर्दोष हैं उनकी कार्यवाही वापिस होना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष अंकित सतभैया, शुभम जैन पिंटू, दीपक चौधरी, विशाल जैन, , अभिषेक जैन अब्बू, अमित पंथ, शुभांकर सुडेले, अंकुर शर्मा, उदित जैन महाराजा, हर्षित जैन, संकेत विश्वरी, निमेष तिवारी, आकाश सलूजा, आयुष शर्मा, निखिल यादव, , शुभम खजुरिया, अर्पित जैन, अभिलाष चौरसिया, , सचिन मोदी, एंजिल जैन राजू आदि मु य रूप से उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,