कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

 





ललितपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी निदेशक प्रसार डा.एस.के.सिंह, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय चरागाह अनुसंधान संस्थान झांसी प्रधान वैज्ञानिक डा.सुनील सेठ, सह-निदेशक प्रसार डा.नरेन्द्र सिंह, डा.निशी राय, अध्यक्ष, के.वी.के., उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय पशु फार्म, सैदपुर, जिला परियोजना अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक गण एवं जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विगत वर्ष किए गये कार्यों की आख्या एवं वर्ष 2021-22 की कार्य योजना प्रस्तुत कर उस पर विचार विमर्श किया गया। समस्त वैज्ञानिको द्वारा विषयवार आख्या प्रस्तुत की गयी। जिसमें बैठक में उपस्थित समस्त वैज्ञानिकों, संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कृषकों द्वारा दिये गये सुझाव को सम्मलित किया गया जिससे कि कार्ययोजना जिले के कृषको के अनुरुप हो। बैठक के मुख्य अतिथि डा.एस.एस.सिंह ने अपने संवोधनीय भाषण मे कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र की तकनीकिया कृषको के अनुरूप होनी चाहिए जो कृषको का उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ उनकी आर्थिकी स्थिति को भी मजबूत बनाने मे सहयोग करे। डा.नरेन्द्र कुमार सिंह, सह निदेशक प्रसार ने कहा कि समूह के माध्यम से विपरण को बढ़ावा दिया जाये। किसानों द्वारा भी सुझाव प्रस्तुत किये गये और उसे कार्य योजना में सम्मिलित किया गया। वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में डा.दिनेश तिवारी, डा.मारूफ अहमद, डा.नितिन यादव, डा.सरिता देवी, डा.अर्चना दीक्षित सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष राजकुमारी, हरीटिका और कृषि अभिमान कृषि उत्पादन संघटन के निदेशक अनिल पटैरिया और हीरालाल कुशवाहा,  प्रगतिशील किसान, प्रभु दयाल आदि ने प्रतिभाग किया गया। अंत में डा.नितिन कुमार पांडेय ने आभार जताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,