पत्रकारों और छात्रों के समर्थन में उतरा ब्राह्मण महामंडल


                           पत्रकारों और छात्रों के समर्थन में  उतरा ब्राह्मण महामंडल


ब्राह्मण महामंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि
13 सितम्बर  की रात्रि में राजकीय इण्टर कालेज में छात्रों पर किये गये लाठी चार्ज एवं कवरेज कर रहे पत्रकारों से अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया बर्ताव निंदनीय है और ब्राह्मण महामंडल इसकी घोर भर्त्सना करता है  व छात्रो के भविष्य को बर्बाद  करने वाले शिक्षको प्रधानाचार्य व , अधिकारियो के खिलाफ तत्काल कड़ीकानूनी कार्यवाही करने की मांग की व छात्रों पर द्वेष भावना से प्रेरित होकर प्रधानाचार्य के द्वारा  गंभीर आपराधिक धाराओं में कराये  गए दर्ज मुकदमें जो अभी अज्ञात के रूप में दर्ज किए गए हैं उनको तत्काल समाप्त कर छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए उनके साथ न्याय  करते हुए अंक तालिका में अंक प्रदर्शित कराने की कृपा करे इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष राजेश दुबे, एड. प्रतीश तिवारी मनमोहन चौबे एड. राजेश देवलिया आयुष शर्मा कौशल किशोर रविकांत तिवारी राकेश सिरोठिया अखिलेश पाठक राहुल व्यास मनीष शर्मा अंकित कौशिक अंशुल पाठक आदि उपस्थित रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?