अमृत महोत्सव में औषधीय पौधों का हुआ वितरण


ललितपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की उपस्थिति में राजकीय चन्द्रशेखर पार्क कम्पनी बाग ललितपुर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 400 कृषकों के मध्य निशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उद्यान निरीक्षक एस.आर. निरंजन द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव आयुष आपके द्वार राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत जनपद में उद्यान विभाग द्वारा नि:शुल्क औषधीय पौधो का किसानों के मध्य वितरण किया जा रहा है। कृषकों सलाह दी गयी कि पौधों की अच्छी तरह से देखभाल करें एवं पौधों का रोपण ऐसे उचित स्थान पर करें जहॉ पर पौधों को समय पर पानी और उसके पौषक तत्व मिलते रहे जिससे पौधे सूखेगें नहीं और भविष्य में आपको इनसे फल व कुछ आय भी प्राप्त होगी और परिवार को एक साफ  स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उद्यान विभाग की इस योजना की सराहना की और कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,