राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन


ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा के ग्राम पटौराखुर्द में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहरलाल एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, डीपीओ नीरज सिंह, सीडीपीओ जखौरा सलीम  खांन, सीडीपीओ बिरधा दिलीप कुमार, बिरधा एवं अन्य जनपद/ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पटौराखुर्द के परिसर में वृक्षारोपण, 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 05 बच्चों का अन्नप्राशन्न, आंगनबाडी केन्द्र पटौराखुर्द पर पंजीकृत बच्चों को ड्राई राशन का वितरण एवं ऑगनबाडी केन्द्र भवन पटौराखुर्द का लोकार्पण, सेम/मैम बच्चों का चिन्हांकन आदि कार्यक्रम जो कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित किये जाने हैं, सम्पन्न कराये गये। आम जनमानस को स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राज्यमंत्री द्वारा पोषण शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास  परियोजना अधिकारी, बिरधा द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामवासियों का आभार जताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?